*उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक 21 मई को सिगरा मऊ इंटर कॉलेज मे एक जनसभा को करेंगे संबोधित*
====================

*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता – तीखी आवाज 24.com बदलापुर*
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक 21 मई को जौनपुर जिले के सिगरामऊ स्थित “राजा हरपाल सिंह” इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे ।यह जानकारी बदलापुर विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के डिप्टी सीएम माननीय श्री बृजेश मिश्रा हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 1 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। और जौनपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी श्री कृपा शंकर सिंह के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर मतदाताओं से वोट मांगेंगे। आज देर शाम माननीय विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का मुवायना भी किया है।
priligy amazon canada may increase the amount of some statins present in the blood