*भाइयों के साथ सई नदी में नहाने गई 10 वर्षीय बालिका की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम*
====================
*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com बदलापुर*
विकासखंड महाराजगंज अंतर्गत आने वाले चेती ग्राम पंचायत निवासी करिश्मा पुत्री मुकेश निषाद उम्र लगभग 10 वर्ष जो भाइयों के साथ पास में स्थित लगभग 500 मीटर दूरी पर सई नदी में नहाने चली गई. नहाते नहाते वह गहरे पानी में चली गई. साथ में नहा रहे भाई भी नहाने और जल क्रीड़ा में मस्त थे, किसी ने करिश्मा का ख्याल नहीं किया। काफी समय बीत जाने के बाद जब करिश्मा नहीं दिखाई दी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई, परिजनों व ग्रामीण ने काफी मशक्कत के बाद नदी से करिश्मा को ढूंढ निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आपको यह भी बताते चलें कि मृतक करिश्मा प्राथमिक विद्यालय चेती के कक्षा चार की छात्रा थी। परिजनों का कहना था कि करिश्मा नित्य की भांति आज भी स्कूल गई होती तो यह घटना नहीं होती ।वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।