*नकली सीमेंट बेचने का लगाया आरोप*

*नकली सीमेंट बेचने का लगाया आरोप*

====================

*माता चरण पांडे*

*संवाददाता- तीखी आवाज, 24.com, मछली शहर**बरई पार*

क्षेत्र के बरईपार निवासी एसीसी सीमेंट के डीलर विमल कुमार यादव ने थाने पर लिखित तहरीर देकर एक अन्य व्यवसाई बरईपार बाजार के अजीत गुप्ता और मुन्ना गुप्ता पर पर गलत तरीके से सीमेंट बेचने का आरोप लगाया है।शिकायत कर्ता विमल ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि शनिवार दोपहर को एक ट्रक से करीब 640 सीमेंट की बोरी को सोनहिता में एक कमरे में उतरवाने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया की उक्त की सूचना एसीसी सीमेंट कंपनी के उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है। इस मामले में थाना अध्यक्ष सुजानगंज महेश पाल सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में है । उचित कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *