*लखनऊ में तैनात रहे इंस्पेक्टर पर एफआईआर:*

*लखनऊ में तैनात रहे इंस्पेक्टर पर एफआईआर:*

सुशील कुमार शुक्ला

जिला संवाददाता तीखी आवाज लखनऊ

रविवार 21 जनवरी 2024

लखनऊ के गाजीपुर थाने में सीतापुर में तैनात 112 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जताने की एफआईआर दर्ज हुई है। घटना के वक्त राकेश गाज़ीपुर कोतवाली में इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे। उन पर अपनी आय एक करोड़ 17000 से अधिक करीब 50 लाख रुपए (एक करोड़ 63 लाख 37000 हजार रुपए ) खर्च करने का आरोप था। कानपुर मंडल के एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार के मुताबिक 6 नवंबर 2020 मैं मूल रूप गोंदा निवासी राकेश सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। इन्होंने गाजीपुर इंस्पेक्टर पद पर रहते हुए आए से अधिक संपत्ति अर्जित की। 1 दिसंबर 2020 को आय से अधिक संपत्ति की जांच निरीक्षक संजय सिंह को सौंप गई थी। 13 में 2021 को उन्हें विवेचना मिली। जांच में सामने आया करीब एक करोड़ 17 हजार रुपए घोषित आए इनकी मिली। जबकि इस अवध में इंस्पेक्टर ने एक करोड़ 63 लाख 37 हजार रुपए खर्च किए थे। राकेश ने करीब 63.9 प्रतिशत आय अन्य स्रोतों से प्राप्त की। इसके बारे में वह हिसाब भी ना दे सके। वह अब आजकल सीतापुर डायल 112 पर तैनात हैं। जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *