मूर्ति विसर्जन स्थल पर सफाई कराने में जुटे प्रधान
जौनपुर। सिंगरामऊ के लालगंज बाजार में स्थित पीली नदी पुल के पास मूर्ति विसर्जन स्थल पर साफ-सफाई के लिए प्रधान रवींद्रनाथ रजक दर्जनों सफाई कर्मियों के साथ सोमवार को पूरे दिन जुटे रहे।
क्षेत्र के खानपुर गाँव के लालगंज में दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन द्वारा स्थान निर्धारित किया गया है। उक्त स्थल पर लगातार पांच वर्ष से मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम किया जाता है।
जिसमे पूरे क्षेत्र में स्थापित की गई दुर्गा प्रतिमाओं को लाकर विसर्जन का कार्य किया जाता है। उक्त स्थल की साफ -सफाई के लिए प्रधान के नेतृत्व में सोमवार को दर्जनों सफाईकर्मी व मनरेगा मजदूर जुटे रहे। वहाँ सफाई कराते हुए गढ्ढे में पम्पिंग सेट लगाकर पानी भरने का काम किया गया। पूजा समितियों द्वारा मंगलवार से मूर्ति विसर्जन का क्रम शुरू होगा, जो लगातार तीन दिनों तक चलेगा।
