*सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के बाद महिला ने लगाई फांसी*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता तीखी आवाज मछली शहर*
*तेजी बाजार*

फांसी लगाने से पहले महिला ने वीडियो वायरल कर ससुराल पक्ष पर मारपीट करने का लगाया आरोप ,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से खूब वायरल हो रहा है।
तेजी बाजार थाना क्षेत्र के खुनसापुर गांव की एक महिला ने सोशल मीडिया पर ससुराल पक्ष के द्वारा लगातार मारपीट करने का आरोप लगा एक शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद महिला ने लगाई फांसी, वायरल वीडियो में महिला ने कहा है कि ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज की मांग करते हैं,वही लगातार मारते पीटते हैं फांसी लगाने के पहले महिला ने कहा कि ससुराल पक्ष के लोगों को जेल भेजा जाए वही मेरे 5 साल के बच्चे को को भी ससुराल से हटाकर मेरे घर वालों को दे दिया जाए, उधर लड़की के घरवालों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना हो जाने और पूरा दिन बीतने के बाद भी तेजी बाजार थाने में आरोपियों के ऊपर मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है पुलिस ,वही खबर लिखे जाने तक महिला के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हो सका था।

 
									 
		 
		 
		