सफाई का जायजा लेने निकले अध्यक्ष – ईओ
– आज चलेगा विशेष अभियान
– नालियां हुई है चोक
जगह जगह जमा हुआ है गन्दा पानी
लम्भुआ (सुलतानपुर)

नगर पंचायत की बड़ी समस्या जलभराव को लेकर नवागत अध्यक्ष संजीदा हुए हैं। बुधवार को अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह व अधिशाषी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने मुख्य आबादी में जायजा लिया। अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि गुरुवार को विशेष अभियान चलाकर मुख्य आबादी में नाली सफाई की जाएगी। इसके लिए सफाई कर्मियों की टीम लगाई जाएगी।
दरअसल, सड़क के दोनों तरफ नालियां बनी हुई है। जो समुचित सफाई न होने के कारण जगह- जगह चोक हो गई है।
सफाईकर्मी व सफाई नायक की टोली के साथ निकले अध्यक्ष व ईओ राम नगर स्थित नगर पंचायत कार्यालय से निकले। दियरा रोड से होते हुए मुख्य चौराहा पहुँचे। जहां मुख्य मार्ग पर नाली के ऊपर रखी पटिया हटवा कर सफाई का जायजा लिया। इसके बाद सर्वोदय चौराहा से ब्लाक रोड पहुँच गए। कलाम नगर में जगह- जगह चोक हुई नालियों का निरीक्षण किया।
अध्यक्ष ने कहा कि सफाई कर्मियों को निर्देशित किया कि बृहस्पतिवार को साप्ताहिक बाजार बंद होने की वजह से सभी व्यापारियों की दुकानें बंद रहेगी। इस दिन संयुक्त रूप से सभी सफाई कर्मी सड़क के दोनों तरफ नालियों को व्यवस्थित रूप से साफ करेंगे। वही, कलाम नगर में नालियों का पानी सड़कों पर बहने की वजह से आने जाने वाले की दिक्कत को देखते हुए नगर पंचायत कार्यालय में मौजूद टैंकर को बुलवा कर लगाया गया। नाली में जमा पानी निकालने का काम शुरू कराया गया है।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल