पैमाइस के दौरान भिड़े दो पक्ष, एक की मौत – कुबेर शाह पट्टी गांव का मामला

पैमाइस के दौरान भिड़े दो पक्ष, एक की मौत

– कुबेर शाह पट्टी गांव का मामला
– परिजनों ने अस्पताल परिसर में काटा हंगामा

लम्भुआ(सुलतानपुर)। स्थानीय कोतवाली के कुबेर शाह पट्टी के कामापुर गांव में पैमाइश के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। महिला समेत दो लोग जख्मी हो गए। बाद में वृद्ध की हालत बिगड़ी तो उसे स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, गांव निवासी विजय त्रिपाठी व जगदीश त्रिपाठी के बीच भूमि विवाद चल रहा है। गुरुवार को दिन में जगदीश त्रिपाठी के हदबरारी के मुकदमें पर हुए आदेश के तहत राजस्व निरीक्षक रमाकांत तिवारी व लेखपाल अनिल पैमाइश करने गए थे। विपक्षी विजय त्रिपाठी राजस्व विभाग में लेखपाल भी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पैमाइश समाप्त होने के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटे आई। जख्मी जगदीश त्रिपाठी मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में पैरवी कर रहे थे। शाम को थाने में ही हालत खराब होने पर उनको अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान जगदीश त्रिपाठी (70) की मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल परिसर में ही परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने एक पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन दूसरे पक्ष की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। कोतवाली प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने आरोप को बेबुनियाद बताया। कहा कि मृतक जगदीश त्रिपाठी के बेटे से तहरीर अभी मिली नही है। तहरीर मिली तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। मारपीट में जख्मी वृद्ध की मौत की खबर मिलते ही सीएचसी व कोतवाली में काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं।

जिला संवाददाता शुभम् कौशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *