मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न। संदर्शिका का हो शत-प्रतिशत प्रयोग-डा० राकेश कुमार सिंह

मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न।

संदर्शिका का हो शत-प्रतिशत प्रयोग-डा० राकेश कुमार सिंह

आज दिनांक 18 मई को डायट सभागार
में खंड शिक्षा अधिकारी, डायट मेंटर,जिला समनवयक, एस आर जी एवं ए आर पी की समीक्षा बैठक निपुण भारत अभियान के सन्दर्भ में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता डायट प्राचार्य राकेश सिंह ने की/बैठक में प्रत्येक ब्लाक के हर महत्वपूर्ण बिन्दुओं , संदर्शिका का प्रयोग, निपुण लक्ष्य ऐप का प्रयोग, शिक्षक डायरी, प्रिंट रिच मटेरियल, ट्रैकर एवं सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के संदर्भ में जानकारी ली गई, और बेहतर करने हेतु प्रेरित किया गयाl अपने संबोधन में डायट प्राचार्य ने कहा की परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, इसके द्वारा हम हर लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं, उन्होंने संदर्शिका प्रिंट रिच मैटेरियल के शत-प्रतिशत प्रयोग पर बल दिया/ वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मनीष कुमार सिंह द्वारा, उपस्थिति एवं सामुदायिक सहयोग पर प्रकाश डाला गया। बैठक में प्रवक्ता आर ०एन० यादव, शोभा तिवारी आदि ने अपने विचार रखे । प्रदेश मंत्री ए आर पी एसोसिएशन प्रशांत मिश्र द्वारा संदर्शिका एवं ट्रैकर पर प्रकाश डाला गया । नव निर्मित सभागार सभी को आकर्षित एवं सुखद अनुभूति करा रहा था l
बैठक का संचालन एस आर जी अजय मौर्य ने किया।

One thought on “मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न। संदर्शिका का हो शत-प्रतिशत प्रयोग-डा० राकेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *