*महदा ग्राम पंचायत में रूद्र महायज्ञ, राम कथा व सामूहिक विवाह का किया गया है भव्य आयोजन*
*शिवपूजन मिश्रा*
संवाददाता तीखी आवाज, बदलापुर ,जौनपुर,
विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महदा में प्रबंधक धर्मराज सिंह के सौजन्य से ,आयोजक श्री हनुमान जी महाराज की देखरेख में, रूद्र महायज्ञ ,सामूहिक विवाह, व राम कथा का भव्य आयोजन दिनांक 11-4 2023 से किया गया है। जिसमें कथावाचक श्री श्री 1008 स्वामी करुणेशानंद सरस्वती जी महाराज( वाराणसी) भक्तों को अपनी अमृतमई कथा का रसपान दिन मंगलवार 11 अप्रैल समय 3 बजे से 7 बजे तक अनवरत पूर्व निर्धारित तिथि तक कराएंगे। कलश यात्रा 16 अप्रैल को 10 बजे, पूर्णाहुति 22 अप्रैल को, तथा सामूहिक विवाह व महाप्रसाद 23 अप्रैल को होना सुनिश्चित है। प्रबंधक श्री धर्मराज सिंह ने क्षेत्रीय जनता व समस्त भक्तगण से विनयवत प्रार्थना की है की पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों पर समय से पहुंचकर राम कथा का रसपान कर अपने जीवन को सफल बनाएं। आपको यह भी बताते चलें कि ग्रामीण अंचल में सामूहिक विवाह का यह पहला आयोजन होगा जहां वैदिक रीति रिवाज और संतों के सानिध्य में तथा उपस्थित क्षेत्रीय जनमानस के आशीर्वाद के साथ सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा।