पंडित “अखिलेश चंद्र मिश्र” ने भगवान श्रीराम का जिक्र करते हुए प्रेरणा दाई बातें बताये| |
प्रेम शर्मा
संवाददाता -तीखी आवाज़ प्रेम शर्मा,शाहगंज ,जौनपुर,
बुधवार 5 अप्रैल 2023
शाहगंज -शाहगंज के नई आबादी में महादेव मंदिर के सामने श्री अशर्फी लाल के अहाते में चल रही दूसरे दिन की राम कथा में पंडित “अखिलेश चंद्र मिश्र” ने पौराणिक कथाओं का जिक्र किया | आपको बता दें कि उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि हमने पौराणिक कथाओं में भगवान श्रीराम का जिक्र करते हुए जीवन की प्रेरणादाई बातें बताये और कहा कि उनका जीवन एक आदर्श जीवन है हमें आदर्श जीवन को अपनाना चाहिए हमें एक सार्थक जीवन बनाना चाहिए |आपको बता दें कि इसके पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल ने भी कथा में अपना अमूल्य समय देते हुए कथा का रसपान किया और कथा को समाज के लिए सार्थक बताते हुए कहा कि सभी को कथा में शामिल होना चाहिए और श्री राम कथा को सुनने मात्र से ही सभी के कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं|