*विधायक रमेश मिश्रा के प्रयास से N. H.731 को जोड़ने वाली रतासी सिगरामऊ सड़क का होगा चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण*
*23 करोड़ 3 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान ,प्रथम किस्त 5 करोड़ 62 लाख जारी*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
विधानसभा बदलापुर अंतर्गत विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा का प्रयास लगातार जारी है हर समस्या को वेअपने संज्ञान में लेते हैं और उस पर अमल कर पूरा करने का भरपूर प्रयास करते हैं। उसी कड़ी में क्षेत्र वासियों की की काफी दिनों से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए रतासी सिगरामऊ N H731 को जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को लिखा था जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 23 करोड़ 3 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस परियोजना के तहत प्रथम किस्त के रूप में 5 करोड़ 62 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है, बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने बदलापुर विधानसभा के लिए इस बड़ी सौगात के लिए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगीआदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है। तथा अपने विकास के कार्यों में एक अध्याय और जोड़ दिया है।