दो बीघा गेहूँ की फसल जलकर राख
सिंगरामऊ (जौनपुर) क्षेत्र के बर्रैया गाँव में खेत मे अज्ञात कारणों से लगी आग से दो बीघा

कारणों से आग लग गई। खेत में आग की लपटों को ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया। तत्काल बदलापुर स्थित फायर स्टेशन पर सूचना दी गयी। मौके पर पहुँचे सैकड़ो ग्रामीणों ने किसी तरह से आग को आगे बढ़ने से रोका। इसके पहले तेज हवा के चलते आग बढ़ती ही जा रही थी। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक दो बीघा गेहूँ जलकर राख हो चुका था। पूर्व प्रधान ने इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी है।