*असलहे की नोक पर महिला से 40 हजार की छिनैती*
प्रेम शर्मा
शाहगंज:सरपतहां थाना क्षेत्र के बाल्मीकिपुर गांव स्थित नहर के पास मंगलवार को बदमाश पुरा असालत खां गांव निवासी महिला से 40 हजार रुपये छीनकर भाग गए। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से मामले की छानबीन में जुटी है।प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि बाल्मीकिपुर गांव निवासी महिला रिजवाना कैंसर से पीड़ित सास के उपचार के लिए रुपये बैंक से निकालने मंगलवार को सूरापुर बाजार गई थी। पीड़िता ने बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 20 हजार व मुड़िला रोड पर एक फ्रेंचाइजी से 20 हजार, कुल 40 हजार रुपये की निकासी की।
निकासी के बाद वह ई-रिक्शा से करीब 11 बजे डीह असरफाबाद स्थित बाल्मीकिपुर मोड़ पर उतरकर पैदल ही घर जा रही थी। वाल्मीकिपुर नहर पार करते ही झाड़ियों से निकले एक नकाबपोश बदमाश ने महिला से बैग छीनने लगा। छीना झपटी में बदमाश ने पीड़िता के बैग वाले हाथ पर दांत से काटा और उसकी गर्दन पर भी वार किया।
असलहे के बल पर रुपये से भरा बैग छीनकर नहर से कुछ दूर खड़े अपने साथी के वाहन से भाग गया।
पुलिस मौका मुआयना करते हुए बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे के सहारे छानबीन में जुट गई है| जल्द ही मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।