*प्रधान समेत 7 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज*
************************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के डोभी चिटको गांव में राजकुमार राजभर की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में ग्राम प्रधान समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मृतक के पिता रामलोचन की तहरीर पर ग्राम प्रधान प्रभु राजभर, रामदयाल राजभर, बेचन राजभर, मोनल, सोनल, मीरा व रानी पर आरोप लगाया गया है कि सभी ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर राजकुमार की हत्या कर दी।
कार्यवाहक थानाध्यक्ष मंजय यादव ने बताया कि शुक्रवार रात मामूली विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। आरोप है कि रामदयाल राजभर ने नशे में राजकुमार से अपशब्द कहे, आपत्ति करने पर मामला बढ़ा और लाठी से वार कर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सातों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।