*मऊ में सड़क हादसा , कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति व पत्नी की मौत, इनोवा ट्रेलर में घुसी*
*********************
*संवाद-प्रशांत तिवारी*
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। महाराष्ट्र के कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी और उनकी पत्नी की इनोवा कार ट्रेलर से टकराने पर मौत हो गई। हादसा वाराणसी–गोरखपुर हाईवे (NH-29) पर दोहरीघाट क्षेत्र के अहिरानी बुजुर्ग पेट्रोल पंप के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक, कुलपति वाराणसी से अपने घर कुशीनगर लौट रहे थे। सुबह ड्राइवर को नींद आने लगी, जिसके बाद कुलपति ने खुद कार चलानी शुरू की। दोहरीघाट के पास झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से घुस गई।
भीषण टक्कर में कुलपति और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद काफी देर तक शव कार में ही फंसे रहे। होश आने पर घायल ड्राइवर ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी।
पुलिस टीम ने गैस कटर से कार का गेट काटकर दोनों शवों और घायल को बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल भेजा गया। हादसा इतना भीषण था कि एयरबैग खुलने के बावजूद दोनों की जान नहीं बच सकी और इनोवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।