*जौनपुर में तिरंगा यात्रा बनी ऐतिहासिक, दर्ज हुआ विश्व रिकॉर्ड*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर, 13 अगस्त। हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को जनपद में पुलिस लाइन से शाही किले तक पाँच किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। भारी बारिश के बावजूद हजारों लोगों की मौजूदगी ने इसे ऐतिहासिक बना दिया।
विद्यार्थियों, एनसीसी-स्काउट कैडेटों, जनप्रतिनिधियों, भूतपूर्व सैनिकों, पुलिस बल के जवानों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल ने इस यात्रा को विश्व रिकॉर्ड में शामिल किया। आचार्य डॉ. यश पराशर और डॉ. मालविका बाजपेयी ने जिलाधिकारी को प्रमाण-पत्र सौंपा।
प्रदेश स्तर पर भी जौनपुर ने उपलब्धियाँ दर्ज कीं। जिले से सबसे अधिक तिरंगा सेल्फी अपलोड की गईं और जनपद ने सभी मानकों पर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।
जिलाधिकारी ने सफलता का श्रेय जनपदवासियों को देते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि देशभक्ति और एकता का प्रतीक है।