*बदलापुर कोतवाली पुलिस ने एक वांछितअभियुक्त को घटना में प्रयुक्त खोखा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार*
शिवपूजन मिश्रा*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा. कौस्तुभ कुमारके निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर श्री देवेश सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार पाण्डेय के कुशल संचालन मे विशेष अभियान चलाकर दिनांक 16.03.2025 को थाना हाजा पर पंजीकृत मु०अ०सं० 109/25 धारा-109/351(2)/352 भा0न्या0सं0 में वांछित अभियुक्त अश्वनी सिंह उर्फ निश सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी रूपचन्द्रपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त 01 अदद खोखा कारतूस बरामद करते हुए, मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 17.03.2025 को समय 09.05 बजे, ऊदपुर गेल्हवा के पास गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
