*प्रतापगढ़/जेलों में महाकुंभ स्नान का किया गया आयोजन त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से कैदियों को कराया स्नान*
अनिल मिश्र

उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में महाकुंभ स्नान का विशेष आयोजन किया गया। कारागार मंत्री और पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य 144 वर्षीय महाकुंभ स्नान से वंचित कारागार के बंदियों को पवित्र संगम के जल से स्नान कराना था। जिला कारागार प्रतापगढ़ में कार्यक्रम की शुरुआत जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी और जेलर अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में हुई। त्रिवेणी संगम से लाए गए पवित्र जल को मंत्रोच्चारण के साथ कलशों में भरा गया। इसके बाद इस जल को कारागार की स्नान टंकियों में मिलाया गया।बंदियों ने पूरे उत्साह के साथ स्नान किया। उन्होंने गंगा मैया, यमुना मैया और सरस्वती मैया का जयघोष करते हुए स्नान किया। साथ ही संगम के पवित्र जल का आचमन भी किया। इस दौरान बंदियों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला। यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से की गई। इससे जेल में बंद कैदियों को भी महाकुंभ स्नान का पुण्य प्राप्त करने का अवसर मिला।