डेंगू व संचारी रोगों के प्रति स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट 139 डेंगू मरीज मिले
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला संवाददाता- तीखी आवाज ,24.in जौनपुर*
जौनपुर-
डेंगू व संचारी रोगों के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मूड में है. मच्छर जनित बीमारियों मलेरिया, डेंगू के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को बीमारियों से बचने के तरीके बता कर जागरुक कर रहे हैं जिन घरों में मच्छरों का लारवा पाया जा रहा है उसे चिन्हीकरण कर उसकी सूचना ब्लॉक मुख्यालय व जिला मुख्यालय को भेजी जा रही है ।पिछले साल भी इसी महीने में डेंगू के काफी मरीज पाए गए थे परंतु पिछले साल के आंकड़े की अपेक्षा इस साल मरीजों की संख्या में कमी आई है। जौनपुर में डेंगू के 139 मामले दर्ज किए गए है। जिसके साथ ही संचारी रोगों ने भी अपने पाव पसारना शुरू कर दिया है। इन मामलों की रोकथाम के लिए सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने टीम बनाकर पूरे जनपद की मॉनिटरिंग कर रही है अभी तक पूरे जनपद में 139 मरीज पाए गए है। गत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष मामले कम है। फिलहाल मरीजों का आंकड़ा और हो सकता है क्योंकि काफी मरीज जिला अस्पताल न पहुंचकर प्राइवेट अस्पतालों में अपनी सुविधानुसार इलाज करा रहे हैं।
सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि एक से 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य कई विभाग भी सहयोग कर रहे हैं। अभियान की सफलता विभागों के समन्वय और समय से उनके द्वारा संपादित की जाने वाली गतिविधियों पर निर्भर है। जनसमुदाय का सहयोग भी बहुत जरूरी है।