*मनरेगा मजदूरों की शाम को हो रही मजदूरी लग रही ऑनलाइन हाजिरी*
अशोक कुमार वर्मा
*मनरेगा मे हो रहे भ्रष्टाचार पर आपके सामने अगली कड़ी*

मनरेगा मे गड़बड़ी आम बात होती जा रही है अब तो लोगो ने कहना शुरू कर दिया है की प्रधान ग्राम पंचायत सचिव वा रोजगार सेवक जो चाहे वही करेगा क्योकि इस सरकार मे जितनी बड़ा भ्रस्टाचार है किसी और सरकार मे हो ही नहीं सकती कारण मात्र एक है नीचे से लेकर ऊपर तक सिर्फ और सिर्फ घूंस का ही बोलबाला है चाहे वो अधिकारी हो या नेता हो,
आइये जानते है आज के जिला सुल्तानपुर का मनरेगा का हाल अपराह्न 2.40 बजे तक 7975 मजदूरों की हाजिरी ऑनलाइन लग चुकी थी जिसके लिए 914 मास्टर रोल जारी हुआ था पूरे जिले मे 279 जगह कार्य चल रहा था, जिले में 14 ब्लॉकों में क्रमशः अखंड नगर 531 बल्दीराय 768 भदैया 567 धनपतगंज 1024 दोस्तपुर 634 दुबेपुर में 533 जयसिंहपुर 152 कादीपुर 130 करौदी कला 160 कूरेभार 1171 कुड़वार 609 लम्भुआ 776 मोतिगरपुर 311 प्रतापपुर कमेचा 608 यह डाटा अपराह्न 2:40 के अनुसार है
जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे मनरेगा मजदूरों की गिनती बढ़ती गई,लगभग 04.05 अपराह्न पर यह गिनती बढ़ते-बढ़ते पूरे जिले मे मनरेगा मजदूर 9615 हो गई जिले में 325 जगह पर कार्य चल रहा है और 1100 मास्ट्रोल जारी है और लम्भुआ ब्लॉक में 1242 मजदूरों की हाजिरी लगी है जिसके लिए 135 मास्टर रोल जारी किया गया है और पूरे ब्लॉक में 30 जगह काम चल रहा है इस वक्त तक 24 ग्राम सभा में काम चल रहा है शाम लगभग 5:30 बजे 371 काम
के लिए 1324 मास्टर रोल जारी हुआ जिसमे 11668 मनरेगा मजदूर कम मे लगे दिखे लम्भुआ में 1687 लोग काम कर रहे हैं 185 मास्ट्ररोल और 28 ग्राम सभाओं में काम चल रहा है और यह हाजिरी का क्रम रात 11:00 बजे तक जारी रहेगा सबसे बड़ी बात तो यह है की इस सरकार मे भ्रस्टाचार करने के नए नए तरीके सामने आने लगे है
जैसे जैसे शाम होती है वैसे वैसे मनरेगा मजदूर बढ़ते जाते हैं यह डाटा खबर लिखे जाने तक है जब की सरकार कहती है की ऑनलाइन हाजिरी लगने से सब कुछ साफ और भ्रस्टाचार कम होगा लेकिन अफसोस इस बात का है कि एक ही फोटो अनेकों बार लगाई जा चुकी है सरकार के हर नियम के मजाक उडाने की व्यवस्था भ्रस्टाचारी निकाल ही लेते हैं अब देखना यह है कि जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी कब समझते हैं कब कुम्भकरणी निद्रा से जागने का प्रयास करते हैं।