*नारायणपुर में नक्सलियों और जवानों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, 7 नक्सलियों के शव बरामद*
सुशील कुमार शुक्ला
जिला संवाददाता तीखी आवाज लखनऊ
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में माओवादी संगठन के बटालियन नम्बर-5 के साथ जवानों की जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा की फोर्स ने नक्सलियों को घेर रखा है और दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग चल रही है। अब तक 7 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मौके से पांच ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं।