*मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गर्ल्स सेंट्रल एकेडमी की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा*
*विद्यालय में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित*
====================
*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज 24.com बदलापुर*

सिंगरामऊ (जौनपुर) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शनिवार को जारी वर्ष 2024 के परीक्षा परिणाम में सिंगरामऊ के मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की सभी छात्राओं ने परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है।
छात्र-छात्राओं द्वारा कड़ी मेहनत करके विद्यालय द्वारा प्राप्त की गई इस उपलब्धि पर प्रबंधक डॉ० संजय सिंह, प्रबंध निदेशक ज्ञानंजय सिंह अमित ने बधाई दी और अध्यापकों द्वारा किये गए कठिन परिश्रम की भी सराहना की।
उन्होंने आगे और कठिन परिश्रम करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को इस उपलब्धि पर शुभकामना देते हुए माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक गण एवं स्टाफ आदि उपस्थित रहे। मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा साहिबा कुरैशी 72%, प्रतिमा सोनी 71% अर्चिता बरनवाल 70% रोशनी यादव 68% शाम्भवी सिंह खरवार 67% आभा उपाध्याय 66%,आलीशा 65% आकांक्षा बरनवाल 64% अंतिमा तिवारी 64%, शाफ़िया बानो 61%, ज्योति निषाद 60%अंतिमा खरवार अंकिता मौर्य 56% इसाना अंसारी 55%, खुशी सिंह 52% प्राची सिंह 59%, रुचि निषाद 55%, समा अंसारी, संजू,अनिता सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।