*अधिकारियों के लिए नहीं मायने रखता नियम कानून*
दिव्या तिवारी
संवाददाता तीखी आवाज सुल्तानपुर
सुलतानपुर- विकास खण्ड कूरेभार में अधिकारियों के लिए नही मायने रखता नियम कानून। नियम विरूद्ध कार्य करना जिम्मेदार अधिकारियों के लिए है आम बात। ब्लाक कूरेभार प्रांगण में एडीओ पंचायत कार्यालय के समक्ष आरा चलवाकर किया गया बड़ा शीशम का पेड़ धाराशाही। सूत्रों की माने तो सरकारी सूखे पेड़ो की होनी चाहिए नीलामी प्रक्रिया। परन्तु कूरेभार ब्लाक में कीमती शीशम के पेड़ को काट कर बनवाया गया बोटा। इस बावत कूरेभार प्रभारी बीडीओ का कहना शीशम का पड़े था सूखा। जिसके कारण कटवाया गया है। पेड़ कटान से सम्बंधित कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के बजाय जिम्मेदार बने उदासीन।