जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच हुआ खूनी संघर्ष:-
———————————————————–
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर
बृहस्पतिवार 7 सितंबर 2023
शाहगंज :कोतवाली क्षेत्र के गोंडिला गांव में आबादी की जमीन पर मकान बनाने को लेकर हुए विवाद में पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए! घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां पर तीन की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया !आपको मालुम हो कि गुरुवार की सुबह आबादी की जमीन पर मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई मारपीट की घटना में एक पक्ष से तिलकधारी उसकी पत्नी राजकुमारी व उसकी शाली चाँद तारा देवी एवं दूसरे पक्ष से लीलावती देवी और उसका पुत्र संतोष गम्भीर रूप से घायल हो गए !सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को उपचार के लिए शाहगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया !जहां पर डॉक्टरों ने तिलकधारी व चांद तारा एवं संतोष की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया! पुलिस केस के आधार पर मामले की जांच कर रही है!
जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच हुआ खूनी संघर्ष:-
