*तहसील में हुआ अधिवक्ताओं का चुनाव संपन्न नवनिर्मित समिति हुई गठित*
अशोक वर्मा(लम्भुआ) सुल्तानपुर
आज 7 अगस्त के दिन लम्भुआ तहसील में 101 अधिवक्ताओं में 100 अधिवक्ताओं ने किया मताधिकार एक अधिवक्ता दिल्ली में होने के कारण 100 लोगों ने किया अपने मत का प्रयोग अध्यक्ष पद के लिए दो लाल बहादुर मिश्रा वा गणेश प्रसाद पांडे और महामंत्री पद के लिए राजेश सिंह व भयेद्रजीत यादव ने भी जोर आज़माइस की और अध्यक्ष पद के लिए गणेश प्रसाद पाण्डेय ने लगभग 51मत पाकर जीत हासिल की और महामंत्री पद के लिए राजेश सिंह 52मत पाकर विजई हुए वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए रमाशंकर गिरी निर्विरोध निर्वाचित हुये और अधिवक्ता अशोक कुमार सरोज सह सचिव पद के लिए निर्विरोध चुने गए हैं और सभी ने एक दूसरे का धन्यवाद हंसी खुशी मन से किया।