*रामपुर कुर्मियान में अंतर्जनपदीय वालीबॉल प्रतियोगिता रामकुमार वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित उमड़ा दर्शकों का हुजूम*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
लम्भुआ तहसील क्षेत्र के रामपुर कुर्मियान में अंतर्जनपदीय वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिनमें उत्तर प्रदेश की 6 जिले मेरठ,गाजियाबाद,अयोध्या,लखनऊ,बाराबंकी व सुल्तानपुर जनपद की लम्भुआ की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
यह वालीबॉल प्रतियोगिता रामपुर कुर्मियान निवासी स्मृतिशेष श्री राम कुमार वर्मा जी की स्मृति में आयोजित की गई है। जिसे श्रंद्धाजलि कप प्रतियोगिता का नाम दिया गया है।
प्रतियोगिता में लम्भुआ ने बाराबंकी को हराकर जीत हासिल की। वहीं खबर लिखे जाने तक अयोध्या और गाजियाबाद के मध्य रोमांचक मुकाबला चलता रहा।
वहीं फाइनल मैच लम्भुआ और मेरठ के बीच खेला गया प्रथम स्थान पर मेरठ की टीम विजेता रही कप जीता नकद पुरस्कार 31000 रु और नगर पंचायत अध्यक्ष की तरफ से 5100 रु और लम्भुआ दुतिय स्थान पर रही छोटा कप जीता नकद
पुरस्कार 21000 रु और अध्यक्ष की तरफ से 5100 रु इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश सिंह अंगद,पूर्व प्रधान देवी सिंह कमेंट्री कर रहे
पूर्व खिलाड़ी मनोज शर्मा,अमरबहादुर सिंह,आयोजक अंकुर उर्फ विक्की वर्मा,उमेश वर्मा,सुरेश वर्मा,स्वतंत्र सिंह,राम अकबाल वर्मा,उदयराज वर्मा एवं सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
