*स्वर्गीय रीता देवी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर 30 कन्याओं को मिली साइकिलें*
*********************
*संवाद- माता चरण पांडे*
बरईपार :

क्षेत्र के मरगुपुर गांव में स्वर्गीय रीता देवी, धर्मपत्नी जगदम्बा प्रसाद की चतुर्थ पुण्यतिथि पर शनिवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भैंसासुर मंदिर परिसर में 30 प्रतिभावान छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय रीता देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद रामचरित मानस का पाठ हुआ। कार्यक्रम में समाजसेवी, शिक्षाविद और पत्रकारों को अंग वस्त्रम से अलंकृत कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि पंडित हरि शंकर शुक्ल ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता, सौहार्द और बेटियों के शिक्षा अभियान को गति देते हैं। उन्होंने इसे “बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ” अभियान को सशक्त करने वाली पहल बताया।
कार्यक्रम का संचालन श्याम नारायण गुप्ता ने किया। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, अमरीश सिंह, जितेंद्र शुक्ल, जितेंद्र सिंह, जय सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक प्रवीण सिंह (बच्चा) एवं अरविंद सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।