*प्रतापगढ़/कंधई थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेत की सिंचाई करने गई युवक की मौत*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र के पूरे गुलाल गांव में खेत की सिंचाई करने गए 22 वर्षीय युवक की अचानक हुई मौत से परिवार के लोग सदमे में आ गए हैं। गांव का निवासी नागेंद्र कुमार ओझा पुत्र दयाशंकर ओझा खेत की सिंचाई करने गया था। चार भाइयों में सबसे छोटा था। सुबह 3:30 बजे बड़े भाई से कहा कि आप पानी की मशीन बंद कर देना। वह खेत में देखकर फिर फोन करेगा कि पूरा खेत भर गया है या नहीं। थोड़ी देर बाद जब बड़ा भाई फोन लगाने लगा तो दो रिंग जाने के बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। सभी लोग भागकर खेत में गए। जहां पर युवक को मृत अवस्था में उसे देखा तो सबके होश उड़ गए। सदमे से पिता बदहवास हो गए। घर वालों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया।