जय बजरंग शिक्षण सेवा संस्थान
कसईपुर सुल्तानपुर
कसईपुर, चांदा …..
जय बजरंग शिक्षण सेवा संस्थान
कसईपुर सुल्तानपुर

के प्रांगण मे दिनांक 21/12/2024 को दोपहर 12बजे से सांय 03बजे तक पंडित राम आसरे मिश्र शिक्षण संस्थान ( पारंपरिक लोक नाट्य कला केन्द्र)कोइरीपुर सुल्तानपुर द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति संस्था के गुरु एवं कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रदर्शन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीमान राम नयन तिवारी जी के कर कमलों से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन से किया गया।
कार्यक्रम में अवधी लोक गीत एवं नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति से दर्शक भाव विभोर हो गए।
अंत में राष्ट्र गीत पर कलाकार का भाव प्रदर्शन भी खूब सराहा गया।
कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी राकेश मिश्रा द्वारा किया गया। प्रोग्राम में भारतेंदु मिश्रा पन्नालाल मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल