*ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के तहत प्रधानों एवं समूह की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण*
तीखी आवाज
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
लम्भुआ ब्लॉक सभागार में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं समूह की महिलाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजित की गई।

आयोजित कार्यशाला में योजना के अंतर्गत हर घर शुद्ध जल के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनर विवेक मिश्रा द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन योजना को पंचायती राज विभाग के पास स्थानांतरित होने के बाद ग्रामीण इलाकों में सरकार द्वारा प्रत्येक घर में पीने के लिये शुद्ध जल पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ओवर हेड टैंक का निर्माण कराया गया है।

इसके द्वारा पाइप लाइन से प्रत्येक घर मे टोटी लगाई गई हैं। सहायक विकास अधिकारी पंचायत अतुल पाठक ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान ग्राम प्रधानों,पंचायत सहायक एवं समूह की महिलाओं को उनके कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

ट्रेनर ने बताया कि ग्राम पंचायतों में स्थापित स्वच्छ पेयजल मिशन के अंतर्गत टंकी से ग्रामीणों को स्वच्छ पानी की गुणवत्ता की जानकारी दी गई। ट्रेनर ने हैंडओवर और टेकओवर की जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Post Views: 70