*जमीनी विवाद को लेकर इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला संवाददाता तीखी आवाज 24.in जौनपुर*

गौराबादशाहपुर
जमीनी विवाद में इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर शरीर को दो भागों में कर, निर्मम हत्या कर दी गई, बेटे का धड़ मां अपनी गोदी में लेकर रोती बिलखती रही इस निर्मम हत्या से पूरे परिवार में मातम छा गया, वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर जिलाधिकारी समेत पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं ,और मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं ,तथा एहतियात के तौर पर किसी अनहोनी से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है।आपको बतादेंकिगौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव के इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के परिवार का पड़ोसी से लगभग 40 वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था. आरोप है कि बुधवार की सुबह मामूली कहासुनी के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से अनुराग के गले पर वार कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही अनुराग का शरीर दो हिस्सों में बंट गया. सिर धड़ से अलग होते ही जमीन खून से लहुलुहान हो गई. वारदात को अंजाम देने बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कई टीम में गठित कर दी है जिनकी तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है।