*जलालपुर थाना क्षेत्र की आदर्श पब्लिक स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा की अपहरण की घटना निकली झूठी, छात्रा ने रची झूठी कहानी*
************************* अरुण कुमार जायसवाल
*जिला संवाददाता -तीखी आवाज 24.com जौनपुर*
जलालपुर थाना क्षेत्र की स्कूल जा रही कक्षा 6 की आदर्श पब्लिक स्कूल की छात्रा की अपहरण की घटना बिल्कुल निराधार व झूठी निकली। परिवार जनों से नाराज छात्रा ने झूठी कहानी रचते हुए इस तरह का बड़ा आरोप लगाया था ।पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया कि परिवार जनों से नाराज छात्राने इस तरह की झूठी बातों की कहानी जोड़ते हुए बताया था कि उसका अपहरण किया गया है। परिजनों ने भी इस बात की पुनरावृत्ति पुलिस से की थी। आपको बताते चलें कि विगत दो दिन पहले उक्त गांव निवासी छात्रा घर से साइकिल से स्कूल के लिए निकली थी छात्रा के अनुसार रास्ते में बोलेरो सवार चार की संख्या में अपहरण कर्ताओं ने उसका अपहरण कर लिया था सूचना मिलते ही पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई और मामले की छानबीन में जुट गई थी। घटना के दिन से ही पुलिस मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही थी कि -जिसमें एक नया मोड़ आया जिसमें यह पता चला कि परिजनों से नाराज छात्रा ने इस तरह की झूठी कहानी रची है। तब जाकर पुलिस ने चैन की सांस ली।