*महमूदपुर ग्राम पंचायत में 15 घरों की बस्ती के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार को विधायक श्री रमेश मिश्रा के प्रयास से हटाया गया, ग्राम प्रधान महमूदपुर व महिला मोर्चा की जुझारू कार्य कत्री पूर्णिमा शर्मा ने लिखित पत्र के माध्यम से दिया धन्यवाद*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
संवाददाता- तीखी आवाज, 24.com बदलापुर

विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले महमूदपुर ग्राम पंचायत में लगभग 15 घरों की बस्ती के ऊपर से होकर गुजर रहे हाई टेंशन तार व खंभें को, जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा था ,जिसे ग्राम प्रधान महमूदपुर संजय सिंह व महिला मोर्चा की जुझारू कार्य कत्री पूर्णिमा शर्मा के प्रयास व आग्रह पर विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा ने उसे विद्युत विभाग के सहयोग से हटाकर विद्युत पोल व तार को को बगल से सुरक्षित स्थान पर लगवा कर पूरी बस्ती को सुरक्षित कर दिया है । विधायक द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की पूरी बस्ती में सराहना हो रही है । इस सराहनीय कार्य के लिए ग्राम प्रधान संजय सिंह, महिला मोर्चा की जुझारू एवं सक्रिय कार्य कत्री पूर्णिमा शर्मा, बस्ती की महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सभी ने विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्र को अपनी टूटी-फूटी भाषा में लिखे हुए पत्र के माध्यम से सह्रदय धन्यवाद दिया है।