*हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन व मोटर साइकिल बरामद (थाना आसपुर देवसरा )*

*हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन व मोटर साइकिल बरामद (थाना आसपुर देवसरा )*

*दिनांक 21.11.2023 को थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के ग्राम नचरौला में एक युवक को धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया था, जिससे उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना आसपुर देवसरा में मु0अ0सं0 386/2023 धारा 34, 147, 148, 149, 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।*

 

*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल* के द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में आज दिनांक 24.11.2023 को *थाना आसपुर देवसरा के थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री संतोष कुमार सिंह* मय हमराह द्वारा *देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित,वारण्टी अभियुक्त/ विवेचना के दौरान प्रकाश में आये* अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर अभियोग उपरोक्त से संबंधित वांछित 02. अभियुक्तों 01. सचिन यादव पुत्र रामअचल यादव नि0ग्राम नचरौला थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़़ 02. शिवम तिवारी पुत्र रामराज तिवारी नि0ग्राम नचरौला थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के दियावां मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया व *गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन व सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल नं0 UP 72 AR 9629 बरामद किया गया।*

 

*पूछताछ का विवरणः*- गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों की मृतक के साथ पुरानी रंजिश थी, हमारे पास से जो मोबाइल बरामद हुई है उसी मोबाइल से हम लोग बात करके इकठ्ठा हुए थे व बरामद सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल से हम लोगों ने घटना में प्रयोग किया था ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*

01. सचिन यादव पुत्र रामअचल यादव नि0ग्राम नचरौला थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़़ ।

02. शिवम तिवारी पुत्र रामराज तिवारी नि0ग्राम नचरौला थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।

 

*बरामदगीः-*

01. घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल।

02. सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल नं0 यूपी 72 एआर 9629 बरामद।

03. अभियुक्त शिवम तिवारी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त उसकी एक चप्पल ।

 

*पुलिस टीमः-* थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री संतोष कुमार सिह मय हमराह मु0आरक्षी यशवंत सिंह राठौर, मु0आरक्षी भानू प्रताप सिंह, आरक्षी सूर्य प्रताप सिंह, आरक्षी माधवेश राय व आरक्षी सुनील सिंह थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *