*माधव पट्टी भैंस चोरी मामले को संज्ञान में लेते हुए खुटहन पुलिस ने दो नामजद तीन अज्ञात के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले माधव पट्टी ग्राम पंचायत निवासी यज्ञ नारायण मिश्र कोटेदार की भैंस व एक 2 साल की पड़ीया को निशाना बनाते हुए चोरों ने उस पर हाथ साफ कर दिया था, जिसकी कीमत लगभग एक लाख के ऊपर बताई जा रही है ।पीड़ित पशुपालक यज्ञ नारायण मिश्रा कोटेदार द्वारा जिसकी जगह जगह तलाश की जा रही थी परंतु उसका कुछ कहीं पता नहीं चला. हैरान होकर पीड़ित पशुपालक यज्ञ नारायण मिश्र द्वारा दो नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ जिसकी एक लिखित तहरीर खुटहन पुलिस को दी गई. जिसके आधार पर खुटहन पुलिस द्वारा दो नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए चोरों की तलाश में जुट गई है. आपको यह भी बताते चलें कि उक्त पीड़ित पशुपालक का घर दो थानों की सीमाओं सिंगरामऊ व खुटहन में पड़ता है .उक्त घटना से आसपास के क्षेत्र के पशुपालकों में भय व्याप्त है।