*कंधी पुल के पास सड़क पर जानलेवा गड्ढा , दुर्घटना को दे रहा दावत ,कावरियो का जाने का है मुख्य मार्ग*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता तीखी आवाज मछली शहर*
*बरईपार*
स्थानीय तेजीबाजार थाना क्षेत्र के कंधी घाट के पास सड़क पर जानलेवा गड्ढा बन गया है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यह मार्ग बरईपार से बदलापुर को जोड़ता है और कांवरियों का मुख्य मार्ग है । इसी मार्ग से कांवरिया इलाहाबाद से जल लेकर करशूल नाथ धाम पर जलाभिषेक करने आते हैं । कांवरियों की अच्छी खासी भीड़ पूरे महीने भर चलेगी । एक तरफ शासन-प्रशासन कांवरियों की सुगमता के लिए रोड के गड्ढे भरवा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पुल के पास बड़ा गड्ढा दुर्घटना को दावत दे रहा है किसी समय यहां पर बड़ी घटना हो सकती है । क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही इस जानलेवा गड्ढे को दुरुस्त करवाया जाए जिससे लोगों को आवागमन में सुगमता हो और बड़ी घटना होने से बचे।