आज दिनांक 08 जून 2023 को कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान, सुलतानपुर
(स्वायत्त्शासी) के अंग्रेजी विभाग द्वारा ऐड ऑन कोर्स प्रयोगमूलक अंग्रेजी के सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।
कोर्स संयोजक डा0 सुनीता राय ने बताया कि पिछले आठ वर्षो से ऐड ऑन कोर्स का संचालन किया जाता रहा है। इस कोर्स के लिए इस वर्ष कुल पचास छात्रो का पंजीकरण किया गया था I उन्होंने अंग्रेजी भाषा के प्रायोगिक पहलू के ऊपर प्रकाश डालते हुए इस कोर्स को प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी बताया I विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अंग्रेजी भाषा का ज्ञान रखने वाला हर छात्र रोजगार पाने में सफल हो जाता है I वह इस कोर्स के माध्यम से तकनीकी एवं व्यावसायिक दक्षता को प्राप्त करता है जिससे उसे जीवन में आने वाली भाषा सम्बन्धी कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है I लगभग हर प्रतियोगी परीक्षाओं में भाषा सम्बन्धी प्रश्नपत्र अनिवार्य रहता है I इस दृष्टि से विद्यार्थियों के लिए अति उपयोगी सिद्ध हो रहा है I लगभग हर वर्ष विभाग के छात्रो का चयन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे TGT/PGT/NET आदि में होता रहा है I इस समारोह में विभाग के सभी अध्यापक उपस्थित रहे I
जिला संवाददाता शुभम् कौशल