*बदलापुर तहसील समाधान दिवस पर कुल पड़े 77 प्रार्थना पत्रों में 11 का हुआ मौके पर निस्तारण*
*शिवपूजन मिश्रा*
संवाददाता – *तीखी आवाज*, बदलापुर,
बदलापुर तहसील सभागार मे संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जौनपुर जिला अधिकारी अनुज कुमार झां तथा पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा की अध्यक्षता में कुल 77 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया जिलाधिकारी जौनपुर ने 11 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए बाकी 66 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को देते हुए शीघ्र से शीघ्र निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा ।आज संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तहसील सभागार पूरी तरह खचाखच भरा हुआ था. जिसमें राजस्व, बिजली, खाद्य पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ब्लॉक, एवं बदलापुर तहसील अंतर्गत आने वाले क्षेत्राधिकारी बदलापुर, सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष, एवं कोतवाल मौजूद रहे। जिसमें मुख्य रुप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉ लक्ष्मी सिंह, उपजिलाधिकारी बदलापुर देशराज पुंडरीक, तहसीलदार राकेश कुमार ,एसडीओ रंजीत कुमार, बदलापुर कोतवाली प्रभारी विनीत कुमार सहित आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।