*बदलापुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता -तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय बदलापुर विवेक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय के कुशल संचालन मे विशेष अभियान चलाकर थाना बदलापुर की पुलिस टीम उ0नि0 शेषनाथ सिंह मय हमराह हे0का0 राममिलन सिंह का० आशू सिंह व का0 अशोक यादव के द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 1. अमन सिंह पुत्र मंगला प्रसाद सिंह निवासी ग्राम फत्तूपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष 2. आवेश अहमद पुत्र इस्तेयाक अहमद निवासी पुरानी बाजार थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र लगभग 19 वर्ष के कब्जे से चोरी की हिरो स्पेलेण्डर मोटरसायकिल मय चिटबन्द्र शुदा 250 रु0 सम्बन्धित मु0अ0सं0 15/2025 धारा 303 (2)/317(2)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस थाना बदलापुर जौनपुर मे कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 10.04.25 को समय करीब 08.50 बजे पट्टीदयाल गाँव से हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय जौनपुर के समक्ष प्रेषित किया गया।