प्रयागराज से आने और जाने वाले स्नानर्थी और दर्शनार्थी जो भारी संख्या में जाम में फंसे हुए है, उनके लिए बैंतीकला टोल प्लाजा के पास भोजन और पानी का निःशुक्ल सेवा दिया जा रहा

नर सेवा नारायण सेवा

 

कोइरीपुर, चांदा….

नगर पंचायत कोइरीपुर के सम्मानित व्यापारी बंधुओं की तरफ से नर सेवा नारायण सेवा की भावना से लगातार प्रयागराज से आने और जाने वाले स्नानर्थी और दर्शनार्थी जो भारी संख्या में जाम में फंसे हुए है,

उनके लिए बैंतीकला टोल प्लाजा के पास भोजन और पानी का निःशुक्ल सेवा दिया जा रहा है ,और उनका सकुशल हाल चाल लेते हुए अपनी सेवा दे रहे है, व्यापारियों द्वारा समाज में एक अच्छा संदेश दिया जा रहा है वहीं जब कुछ लोगों द्वारा आपदा को अवसर में बदलते देर नहीं लग रहा है ,लोगों द्वारा अवैध तरीके से खान पान के सामग्री को दुगुने तिगुने दामों तक बेचा जा रहा है,कही कही तो लोग बाहर से आए लोगों के साथ अभद्र व्यवहार भी कर देते है,किंतु इन सब बातों से ऊपर उठ कर कोइरीपुर व्यापारियों ने जो जनमानस में संदेश दिया है या अतुलनीय और सराहनीय हैं ।।

उपस्थिति लोगो में

अजय बरनवाल, विजय अग्रहरि, संजय जयसवाल, अनमोल अग्रहरि, रवि गुप्ता, भोला अग्रहरि, हनुमान अग्रहरि आदि ।

 

जिला संवाददाता शुभम् कौशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *