ट्रक से टकराकर स्कूटी सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत :-
———————————————————–
तीखीआवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज ,जौनपुर
शाहगंज: सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के समदहां गांव निवासी पीयूष कुमार (35 वर्ष )पुत्र मोतीराम शुक्रवार की भोर मे शाहगंज गल्ला मंडी से पल्लेदारी का काम निपटा करके अपने घर समदहां लौट रहा था गुरैनी बाजार के समीप सड़क पर एक ट्रक खड़ा था सामने से एक वाहन आ जाने से वाहन से बचने के चक्कर में पीयूष खड़े ट्रक में स्कूटी समेत घुस गया सिर में गंभीर चोट आ जाने से पीयूष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई |पीयूष के 2 पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और पत्नी मीना देवी का तो रो -रो कर बुरा हाल है |प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि दुर्घटना में मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|
ट्रक से टकराकर स्कूटी सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत :-
