प्रधान के भ्रष्टाचार की शिकायत युवक को पड़ी भारी

प्रधान के भ्रष्टाचार की शिकायत युवक को पड़ी भारी

पिता का आरोप साजिश के तहत बेटे की गाड़ी में असलहा रखकर पकड़ा गया

डीएम ने दिए मामले में जांच के आदेश

सुल्तानपुर- ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार की डीएम से शिकायत करना एक युवक को महंगा पड़ा है। आरोप है कि प्रधान व सत्ता से जुड़े एक नेता की शह पर पुलिस ने घर पर पहुंचकर फोर व्हीलर गाड़ी की तलाशी ली और उसमें अवैध असलहा रखकर वीडियो बनाया। फिर थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी और शिकायतकर्ता को पकड़ा। हालांकि युवक के पिता की तहरीर पर डीएम जसजीत कौर ने जांच के आदेश दिए हैं।
कुड़वार थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बहमरपुर का मामला।दरअस्ल ये मामला कुड़वार थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बहमरपुर से जुड़ा है। यहां के निवासी शहजाद ने डीएम से शिकायती था कि ग्राम प्रधान रामकुमार कश्यप ने अपने पुत्र राज बब्बर व राम प्रताप के नाम मनरेगा जॉब कॉर्ड बनाकर सरकारी धन में अनियमिता बरती है। क्षेत्र के राम अवध पुत्र ननकू की 23 नवंबर 2021 को मौत हो गई थी बावजूद इसके प्रधान ने 24 नवंबर 2021 से 18 मार्च 2022 तक मनरेगा योजना के अंतर्गत भुगतान करा लिया। प्रधानमंत्री आवास का 70 हजार रुपए उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा अलीगंज राम अवध के खाते में आया था। उसे वापस कराकर प्रधान ने उसी नाम के राम अवध पुत्र राम उदित जिसका नाम ही पात्रता सूची में नाम नहीं था वो रकम उनके खाते में डलवा दिया। जॉब व पढ़ाई करने के सिलसिले में बाहर रहने वाले लोगों के नाम से भी जॉब कार्ड बनवाकर सरकारी धन निकाला है।थाने की टीम से आए पुलिस कर्मी गाड़ी व बेटे को लेकर गए,इसकी भनक जब भाजपा नेता मोंटी मिश्रा को हुई कि उनके बनाए हुए प्रधान के खिलाफ इस तरह कि शिकायत हुई है तो आरोप है कि उसने पुलिस के साथ मिलकर ताना-बाना बुन डाला। शहजाद के पिता फैयाज खान का कहना है कि सोमवार को पहले थाने से तीन लोग घर पर आए गाड़ी में असलहा रखकर वीडियो बनाया फिर कुछ देर के बाद थाने की जीप पहुंची और बेटे को गिरफ्तार करके मैं गाड़ी के ले गई।सीडीओ बोले जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई।मामले को लेकर उन्होंने मोटी मिश्रा व प्रधान पर साजिश का आरोप लगाते हुए डीएम जसजीत कौर से मंगलवार को शिकायत की। डीएम ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। सीडीओ अंकुर कौशिक ने बताया कि डीएम के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह द्वारा तीन स्तरीय जांच टीम गठित की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज करने की कार्रवाई की जा सकती है।

जिला संवाददाता शुभम् कौशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *